दूल्हे की हरकत से टूटा रिश्ता, बिना दुल्हन के लौटी बारात, पूरा मामला…

डेस्क। आए दिन अजीबो-गरीब कारणों से शादी के टूटने की खबरें सामने आती रहती हैं. इसी बीच ताजा खबर बिहार के नालंदा जिले से है, जहां शादी के मंडप में दुल्हन ने उस वक्त शादी करने से इंकार कर दिया, जब उसे यह पता चला कि दूल्हे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. दुल्हन ने तुरंत ही वरमाला के दौरान शादी रोक दी. मामला नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गांव की है, जहां नूरसराय के बाराखुर्द गांव से बारात आई थी. बारातियों के स्वागत के बाद जैसे ही वरमाला की रस्में शुरु हुई, दुल्हन ने दूल्हे को रसगुल्ला खिलाना चाहा. लेकिन तभी दूल्हा रसगुल्ला दोनों हाथों से खाने लगा और अजीबो-गरीब हरकत करने लगा. इसके बाद दुल्हन को यह पता चला कि दूल्हा मानसिक रुप से अस्वस्थ है और तभी उसने शादी करने से साफ मना कर दिया.

बिना दुल्हन के लौट गई बारात

शादी के मंडप में वरमाला से पहले मिठाई खिलाने के दौरान जैसे ही दुल्हन को पता चला कि दूल्हा मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है, उसने तुरंत ही शादी करने से मना कर दिया. इसे बाद दूल्हा और बाराती बिना दुल्हन के ही लौट गये.

बारातियों को बनाया बंधक

जैसे ही शादी के दौरान दुल्हन और उनके परिवार वालों को यह पता चला कि दूल्हा मानसिक रुप से अस्वस्थ है, उन्होंने शादी करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के परिवार वालों से सारे गिफ्ट्स लौटाने को कहा और जब तक सारे उपहार उनलोगों ने नहीं लौटाये, लड़कीवालों ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया. इसके बाद मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. जब पुलिस आई, तो दोनों पक्षों को शांत कराया गया और फिर सभी बारातियों को बिना दुल्हन के ही लौटा दिया गया. थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह कर लिया है.

दुल्हन पक्ष ने लगाया सच छुपाने का आरोप

इस मामले पर दुल्हन और उसके परिवारवालों का कहना है कि जब रिश्ता तय हुआ था, तब लड़के के परिवारवालों ने उन्हें यह बात नहीं बताई थी कि लड़का मानसिक रुप से अस्वस्थ है. जैसे ही वरमाला के पहले दुल्हन ने दूल्हे को मिठाई खिलाना चाहा, वह अजीबो-गरीब हरकत करने लगा. जिसके बाद लड़की और उसके परिवार को शक हुआ और उन सभी से शादी करने से मना कर दिया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!