सुकमा। सुकमा के गोगुंडा की पहाड़ी पर 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान गोगुंडा पहाड़ी के उपमपल्ली इलाके में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवानों को इस मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिल सकती है. नक्सलियों के ढेर होने का आंकड़ा और बढ़ सकता है.