रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देश को दी। राज्य में बेहतर रेल सुविधा के तहत अभनपुर-रायपुर रेल सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अभनपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने स्थानीय जनता की उपस्थिति में ट्रेन को झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि,”आज अभनपुर की जनता के लिए बहुत खुशी का दिन है। नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने रायपुर और अभनपुर के बीच रेल सेवा की शुरुआत कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। आने वाले समय में इस रेल सेवा का विस्तार धमतरी तक किया जाएगा, और इसे बस्तर तक जोड़ा जाएगा जिससे स्थानीय जनता, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और किसानों को किफायती और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी और बस्तर में पर्यटन बढ़ेगा।