
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में आज होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा और महापौर मीनल चौबे समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भी इस आयोजन में शिरकत की।
समारोह में सीएम साय और डिप्टी सीएम साव ने पत्रकारों के साथ जमकर रंग खेला और माहौल को खुशनुमा बना दिया। सीएम साय ने नगाड़ा बजाकर समां बांध दिया, तो वहीं विधायक अनुज शर्मा ने फाग गीत गाकर सबका दिल जीत लिया।
नगाड़े की धुन पर सीएम साय, डिप्टी सीएम साव और पत्रकार जमकर थिरके। इस दौरान प्रेस क्लब की ओर से सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव को भिंडी की माला पहनाकर अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया, जो समारोह में चर्चा का विषय बना रहा। होली मिलन के इस मौके पर रंगों के साथ गीत-संगीत की मस्ती देखने को मिली, जिसने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।