CG : कलेक्टर जनदर्शन में आत्मदाह की कोशिश, खुद पर उड़ेल लिया पेट्रोल, लेकिन माचिस की तीली जलाने से पहले ….

CG : कलेक्टर जनदर्शन में आत्मदाह की कोशिश, खुद पर उड़ेल लिया पेट्रोल, लेकिन माचिस की तीली जलाने से पहले ….

धमतरी : कलेक्टर जनदर्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही युवक को पकड़ा, जिसकी वजह से हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की, जिससे पूरे जनदर्शन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसे कोई ठोस जवाब या सहायता नहीं मिल रही थी। निराश होकर वह युवक जनदर्शन में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा और सबके सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों और अधिकारियों की सतर्कता से तुरंत युवक को रोका गया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ग्राम डोमा निवासी पीड़ित करण सोनकर जिला प्रशासन को 6 से 7 बार आवास के लिए आवेदन कर चुका है, लेकिन युवक के आवास को लेकर अब तक कोई भी विचार प्रशासन ने नहीं किया है. इससे परेशान होकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया, ताकि यह कदम उठाने से उसकी परेशानी को कोई सुन सके और उसकी मदद कर सके।

पीड़ित युवक ने बताया कि वह आवास नहीं मिलने के कारण काफी ज्यादा परेशान हो चुका था। साथ ही युवक गांव की सरपंच गुंजा साहू के व्यवहार से भी वह काफी ज्यादा परेशान है। आवास के लिए दिए हुए आवेदन में पीड़ित युवक का नाम भी काट दिया गया है। इसके चलते वह आत्मदाह करने का मन बनाकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा था, लेकिन कलेक्ट्रेट के सामने मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को देख लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!